ब्लॉक प्रमुख रमोला गणतंत्र दिवस की परेड में करेंगे प्रतिभाग

WhatsApp Channel Join Now
ब्लॉक प्रमुख रमोला गणतंत्र दिवस की परेड में करेंगे प्रतिभाग


-प्रमुख रमोला को भारत सरकार से मिला है आमंत्रण

-राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं रमोला

नई टिहरी, 22 जनवरी (हि.स.)। आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में उत्तराखंड प्रदेश से राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्राप्त पांच पंचायत प्रतिनिधि उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग करेंगे। जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर ब्लाक के प्रमुख प्रदीप चंद रमोला भी सपत्नीक शामिल होंगे।

पंचायती राज निदेशक निधि यादव की ओर से जारी पत्र में प्रतापनगर के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला को सपत्नी गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में प्रतिभाग करने को आमंत्रित किया गया है। यह निमंत्रण भारत सरकार के पंचायतीराज विभाग के निर्देश पर दिया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत सिमलास ग्रांट देहरादून की प्रधान पूजा पाल, ग्राम बडमास वाला के प्रधान नरेंद्र तोमर, ग्राम प्रधान मठ उत्तरकाशी के प्रधान अरविंद सिंह, ग्राम पंचायत दियारी उत्तरकाशी की प्रधान सुषमा वर्मा और ब्लॉक प्रमुख पुरोला रीता पंवार को भी कार्यक्रम के लिए राज्य की ओर प्रतिभाग करने का आमंत्रण मिला है। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने आमंत्रण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे ब्लाक प्रतापनगर की ओर से कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। राज्य की ओर से प्रतिभाग का मौका उनके लिए गौरवान्वित करने वाला मौका है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/रामानुज

Share this story