सरस्वती विद्या मंदिर को ब्लाक प्रमुख रमोला ने दिए कुर्सी-मेज

सरस्वती विद्या मंदिर को ब्लाक प्रमुख रमोला ने दिए कुर्सी-मेज
WhatsApp Channel Join Now
सरस्वती विद्या मंदिर को ब्लाक प्रमुख रमोला ने दिए कुर्सी-मेज


-प्रमुख रमोला के प्रयासों के लिए विद्यालय ने शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित

नई टिहरी, 19 दिसंबर (हि.स.)। टीएचडीसी की मदद से ब्लाक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला ने सरस्वती विद्या मंदिर लम्बगांव को 20 सेटी कुर्सी व मेज सौंपे। स्कूल को मेज-कुर्सी सौंपते हुए प्रमुख रमोला ने कहा कि विद्यालयों को बेहतर पठन-पाठन के लिए संसाधनों की उलब्धता जरूरी है। इसके लिए प्रमुख ने टीएचडीसी का आभार जताते हुए विद्यालय परिवार व छात्रों को शुभकामनाएं दी।

मंगलवार को प्रतापनगर के युवा प्रमुख प्रदीप चंद रमोला की ठोस पहल पर टीएचडीसी की मदद से सरस्वती विद्या मंदिर लम्बगांव को 20 सेट कुर्सी-मेज उपलब्ध करवाये गये। जिसके लिए विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षकों व अभिभावकों ने विद्यालय में प्रमुख प्रदीप चंद रमोला का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इसके लिए प्रमुख ने तहे दिल से विद्यालय परिवार का आभार भी जताया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य धनवीर सजवाण ने कहा कि प्रमुख रमोला के प्रयास से विद्यालय के छात्रों जो संसाधन मिले हैं। उनसे छात्रों को पठन-पाठन में में बेहद सुविधा मिलेगी। जिसके लिए छात्र व अभिभावक प्रमुख के प्रयासों को सराह रहे हैं। विद्यालय के उत्थान के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों व लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनवीर सजवाण, शीशपाल सिह, संदीप कलूडा, अमरजीत, सुमित, रंजना, अंजलि आदि ने कहा कि प्रमुख रमोला के अथक प्रयासों से विद्यालय को फर्नीचर मिलन बेहतर कदम है। इस तरह के प्रयासों से विद्यालय में साधनों का विकास होना सुनिश्चित है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story