मुख्यमंत्री धामी बाेले- आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है खनसर घाटी का महाकौथिग

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री धामी बाेले- आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है खनसर घाटी का महाकौथिग


- 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महाकौथिग' कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, खनसर घाटी के लिए मुख्यमंत्री ने की विभिन्न घोषणाएं

गोपेश्वर, 23 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद के गैरसैंण ब्लाक स्थित माईथान खनसर में शुक्रवार को आयोजित 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महाकौथिग' कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने माईथान क्षेत्र के मंगल दलों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्हाेंने रामगंगा नदी में आवश्यक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य किए जाने, मालकोट में पुल या वैली ब्रिज बनाने, माईथान में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने, शिशु मंदिर माईथान को सीएसआर के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराने एवं विनायकधार-कस्बीनगर मोटरमार्ग के जल्द निर्माण की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि माईथान मां भगवती का पवित्र स्थान है और यह क्षेत्र बेहद संपन्न और समृद्ध है। उन्होंने कहा कि माईथान में आयोजित होने वाला यह मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसके माध्यम सेे नई पीढ़ी अपनी विरासत से जुड़ती है। खनसर घाटी का महाकौथिग आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह मेले लोक कलाकारों को मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर्व का मानव जीवन पर विशेष प्रभाव है। श्रीकृष्ण का प्राकट्य अन्याय और अधर्म को समाप्त करने के लिए हुआ था। भगवान के श्रीमुख से निकले वाक्य आज गीता के रूप में हमें प्रेरित करते हैं। कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस दाैरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सतीश लखेड़ा, मेला समिति के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में लाेग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story