मुख्यमंत्री ने भूतपूर्व सैनिक आश्रितों को शैक्षिक सहायता सहित विभिन्न वित्तीय स्वीकृति की प्रदान

मुख्यमंत्री ने भूतपूर्व सैनिक आश्रितों को शैक्षिक सहायता सहित विभिन्न वित्तीय स्वीकृति की प्रदान
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने भूतपूर्व सैनिक आश्रितों को शैक्षिक सहायता सहित विभिन्न वित्तीय स्वीकृति की प्रदान


देहरादून, 13 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूतपूर्व सैनिक आश्रितों को शैक्षिक सहायता (छात्रवृत्ति) योजना और रीठा साहिब, चम्पावत में कार पार्किंग निर्माण के लिए प्रदान की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री धामी ने भूतपूर्व सैनिक आश्रितों को शैक्षिक सहायता (छात्रवृत्ति) योजना के तहत छात्रवृत्ति राशि की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड राज्य के भूतपूर्व सैनिक आश्रितों को इंजीनियरिंग, मेडिकल व पी.एच.डी. की शिक्षा ग्रहण करने के लिए शैक्षणिक सहायता (छात्रवृत्ति) योजना के तहत 91 विद्यार्थियों को 11 लाख 06 हजार की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्वीकृत छात्रवृत्ति के तहत इंजीनियरिंग के 83 छात्रों को 9,96,000 मेडिकल के 06 छात्रों को 90,000, पी.एच.डी. के 02 छात्रों को 20,000 की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनपद चम्पावत के रीठा साहिब में कार पार्किंग निर्माण कार्य के लिए 9 करोड़ 89 लाख की धनराशि की भी स्वीकृत प्रदान की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश//वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story