ब्वै-ब्वारी सम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल
देहरादून, 03 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिशा-ध्याणी, ब्वै ब्वारी सम्मेलन में भाग लिया। पौड़ी गढ़वाल में नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत दिशा ध्याणी ब्वै ब्वारी सम्मेलन आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी का भव्य स्वागत हुआ और भारी संख्या में लोगों ने इस यात्रा में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर लगे स्टालों का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया तथा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।