मुख्यमंत्री धामी ने काठगोदाम में स्थानीय लोगों की सुनी समस्याएं
नैनीताल, 4 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल जनपद के दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन रविवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में स्थानीय लोगों ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन और पारदर्शी कार्यसंस्कृति के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान के लिए हमारी सरकार सतत क्रियाशील है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।