मुख्यमंत्री ने सुनी जनसमस्याएं, विकास पुस्तिका 2024 का किया विमोचन
देहरादून, 09 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार की शाम टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है। आम जनता को समस्याओं के समाधान के लिए कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरलीकरण समाधान एवं निस्तारण की भावना के साथ जनसमस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित किए जाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग चंपावत की ओर से प्रकाशित विकास पुस्तिका 2024 का विमोचन किया। कुमाउंनी लोक गायक हरु जोशी ने यूसीसी पर बनाए गए गीत को लांच किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिले। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ भाजपा नेता रोहतास अग्रवाल के आवास पर जाकर उनका हालचाल जाना।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।