मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, बोले- 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त करने का होगा प्रयास

मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, बोले- 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त करने का होगा प्रयास
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, बोले- 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त करने का होगा प्रयास


- मुख्यमंत्री ने रक्तदाताओं का किया उत्साहवर्धन

देहरादून, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्य सेवक सदन में आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता (मिस्सरवाला) डोईवाला की ओर से ड्रग्स फ्री उत्तराखंड मिशन-2025 के तहत आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले युवाओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाने के साथ स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करना समय की जरूरत है। रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। मुख्यमंत्री ने आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता संस्था की अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक आशा कोठारी, सचिव हरीश कोठारी के प्रयास की सराहना की। दून हॉस्पिटल ब्लड बैंक देहरादून से डॉ. शशि उप्रेती, डॉ. नितेष गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने रक्तदान में सहयोग किया। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, छात्र नेता विनायक नौटियाल, गुरजीत सिंह लाडी, पंकज शर्मा आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story