मुख्यमंत्री शुक्रवार को हरिद्वार में, कांवड़ व्यवस्थाओं को लेकर करेंगे बैठक
हरिद्वार, 11 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे। देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा वे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और वहां से मेला नियंत्रण भवन पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में श्रावण मास के कावड़ मेल को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के साथ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।
श्रावण मास का कावड़ मेला 22 जुलाई से प्रारंभ होकर एक पखवाड़े तक चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।