मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित, उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों को पदक से नवाजा

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित, उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों को पदक से नवाजा


देहरादून, 15 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां परेड ग्राउंड पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री धामी ने अपर पुलिस अधीक्षक एसडीआरएफ विजेंद्र दत्त डोभाल एवं दलनायक आईआरबी द्वितीय प्रताप सिंह तोमर को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया। सेनानायक, एसडीआरएफ उत्तराखंड मणिकांत मिश्रा और पुलिस अधीक्षक जनपद उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी को मुख्यमंत्री ने विशिष्टि कार्य के लिए सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया। वर्ष 2023 में पांचवी एशियन यूथ एथलेटिक्स, ताशकंद, उजबेकिस्तान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले प्रियांशु, रजत पदक प्राप्त करने वाले राहुल सरनालिया एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षक लोकेश कुमार को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने पुलिस मुख्यालय देहरादून में आयोजित परेड के दौरान एसडीआरएफ के पांच अधिकारियों—कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें निरीक्षक जगदंबा प्रसाद, निरीक्षक कविंद्र सजवाण, आरक्षी विपिन आर्य, आरक्षी मातबर सिंह व आरक्षी देवेंद्र सिंह शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story