मुख्यमंत्री ने ग्राम विकास अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने ग्राम विकास अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने ग्राम विकास अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र


देहरादून, 07 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग के तहत ग्राम विकास अधिकारी के पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अब आपको एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल रही है। आपके ऊपर सरकार होगी, विभाग होंगे, जिलाधिकारी और अन्य लोग होंगे, लेकिन जनता से सीधे जुड़ाव की जिम्मेदारी आपकी होगी। आप पर लोगों की समस्याओं के सरलीकरण करने की जिम्मेदारी है। उम्मीद है कि आप कड़ा अनुशासन बनाकर इस सेवाकाल का प्रारंभ करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story