मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली से करेंगे वनाग्नि रोकने के प्रयासों की समीक्षा, स्थिति का लेंगे जायजा
देहरादून, 03 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार मई शनिवार को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड में वनाग्नि को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। दरअसल, इन दिनों मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली दौरे पर हैं।
कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक, जंगल से लेकर पहाड़ तक आग से धधक रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव, प्रमुख वन संरक्षक, पुलिस महानिदेशक के साथ वनाग्नि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को पूर्व में वनाग्नि को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री धामी शनिवार को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ इस संबंध में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे और वनाग्नि की स्थिति का जायजा भी लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।