मुख्यमंत्री धामी ने वन अधिकारियों को किया तलब, लगाई फटकार

मुख्यमंत्री धामी ने वन अधिकारियों को किया तलब, लगाई फटकार
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री धामी ने वन अधिकारियों को किया तलब, लगाई फटकार


- मानव वन्य जीव संघर्ष मामले पर अलर्ट होकर काम करने के निर्देश

- उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे गुलदार के हमलों के मामले, मुख्यमंत्री सख्त

देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साेमवार को वन विभाग के संबंधित अधिकारियों को विधानसभा में तलब करते हुए देहरादून में हुई घटना की रिपोर्ट ली। उन्होंने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

दरअसल, उत्तराखंड में गुलदार के हमलों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी राजधानी देहरादून में भी एक दिन पहले 10 वर्ष के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। इस मामले में मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में विभागीय अधिकारियों को तलब किया है। इस दौरान प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने पूरी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को फील्ड में जाने का आदेश-

मुख्यमंत्री धामी ने ऐसी घटनाओं को देखते हुए प्रमुख वन संरक्षक आरके सुधांशु को दैनिक रूप से मामलों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को भी खुद फील्ड में जाने के आदेश दिए। विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी दशा में जनहानि नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जो भी आवश्यक कदम हैं, उठाए जाएं। लोगों को जागरूक किया जाए। मानव वन्य जीव संघर्ष के लिए वन विभाग अलर्ट मोड पर काम करें।

वन अधिकारियों के विदेश दौरे पर रोक-

मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षित क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) को तत्काल फील्ड में भेजने के निर्देश दिए हैं। बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री ने वन अधिकारियों के विदेश दौरों पर भी रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। इन घटनाओं के बीच इस तरह के दौरों पर रोक लगा दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story