मुख्यमंत्री धामी पहुंचे उत्तरकाशी, किया रोड शो

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री धामी पहुंचे उत्तरकाशी, किया रोड शो




उत्तरकाशी, 08 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को समर्पित ''दीदी-भुली महोत्सव'' में प्रतिभाग करने के लिए साेमवार को मुख्यालय उत्तरकाशी पहुंचे।

मुख्यमंत्री धामी के आज 12:15 बजे उत्तरकाशी पहुंचने पर तांबा खानी के पास कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इसके उपरांत रोड शो में मुख्यमंत्री ने जहां सड़क के दोनों ओर खड़ी दीदी -भुली का अभिवादन किया तो वहीं रोड शो में फूल बरसाकर भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान गंगा -यमुना घाटी के ढोल-दमाऊं,नृत्य के साथ रोड शो में भारी जनसमूह मौजूद रहा जो मुख्यमंत्री के काफिले के साथ आगे बढ़ा।

उधर रोड शो के बाद मुख्यमंत्री रामलीला मैदान में दीदी-भुली महोत्सव में प्रतिभाग करने के अलावा विभिन्न विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story