मुख्यमंत्री धामी ने किया कन्या पूजन, लोक कल्याण की कामना की

मुख्यमंत्री धामी ने किया कन्या पूजन, लोक कल्याण की कामना की
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री धामी ने किया कन्या पूजन, लोक कल्याण की कामना की


देहरादून, 17 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चैत्र नवरात्रि की महानवमी पर बुधवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की। मां की उपासना के बाद मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की।

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्तिभूते सनातनि ! गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोह्यस्तु ते !! मां सिद्धिदात्री की उपासना को समर्पित चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन एवं राम नवमी के पावन अवसर पर शासकीय आवास पर देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन-अर्चन किया।

इस शुभ अवसर पर उन्होंने जगतजननी मां आदिशक्ति भगवती से 'लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु' की भावना के साथ लोक कल्याण एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story