मुख्यमंत्री धामी ने शहीद प्रमोद डबराल को दी श्रद्धांजलि
देहरादून, 14 सितंबर (हि.स.)। देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल मातृभूमि की रक्षा करते बलिदान हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बलिदान प्रमोद डबराल को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि मां भारती की सेवा करते हुए प्रमोद डबराल द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान हम सभी को राष्ट्र रक्षा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''जम्मू-कश्मीर में मां भारती की रक्षा करते हुए रुद्रप्रयाग के प्रमोद डबराल के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। मां भारती की सेवा करते हुए आपके द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान हम सभी को राष्ट्र रक्षा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि!''
जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना के जवान प्रमोद सिंह डबराल बलिदान हो गए। वह भारतीय सेना की 2 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वह मूल रूप से राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के ग्राम पंचायत जवाड़ी भरदार के रहने वाले थे। उनकी शहादत की सूचना पर जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।