लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले मुख्यमंत्री धामी, दी बधाई
देहरादून, 26 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अनुभव का लाभ सदन व सांसदों को मिलेगा। उनके नेतृत्व में सदन की कार्यवाही व्यवस्थित व सुगम रूप से संचालित होगी और देश का लोकतंत्र और अधिक सशक्त होगा।
16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से उत्तराखंड राज्य की आर्थिकी पर चर्चा
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया से भेंट की। इस दौरान उनसे उत्तराखंड राज्य की आर्थिक स्थिति, आवश्यकताओं एवं प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।