मुख्यमंत्री धामी ने मन की बात कार्यक्रम का 112वां संस्करण सुना
देहरादून, 28 जुलाई(हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री परिषद के द्वितीय दिवस की बैठक शुरू होने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 112वां संस्करण सुना।
प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर तिरंगे के साथ सेल्फ़ी अपलोड करने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।