मुख्यमंत्री ने हाथरस घटना पर जताया दुःख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने हाथरस घटना पर जताया दुःख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की


देहरादून, 02 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आयोजित सत्संग में भगदड़ के शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story