मुख्यमंत्री धामी ने भेदा लक्ष्य '400 पार', मोदी का प्रणाम कर मांगा जनसमर्थन

मुख्यमंत्री धामी ने भेदा लक्ष्य '400 पार', मोदी का प्रणाम कर मांगा जनसमर्थन
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री धामी ने भेदा लक्ष्य '400 पार', मोदी का प्रणाम कर मांगा जनसमर्थन


देहरादून, 10 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के मालधनचौड़ रामनगर में बुधवार को आयोजित जनसभा में भाजपा के लक्ष्य ‘400 पार’ को भेदा और जनसमर्थन मांगा। वहीं जनसभा में पहुंचने पर भारी संख्या में जनता ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

दरअसल, मुख्यमंत्री धामी की जनसभा में पहले से ही लोग जुटे थे। उनके आने पर लोग फूलों की बौछार से मुख्यमंत्री का स्वागत किए। वहीं मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। जनसभाओं में बड़ी संख्या में भाजपा को समर्थन मिल रहा है। पुष्कर धामी ने भाजपा को वोट देने की अपील करने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रणाम जन-जन तक पहुंचाया। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कन्याओं का पूजन किया। कन्याओं को टीका लगा चुनरी पहनाया और पुष्पवर्षा की।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story