मुख्यमंत्री धामी ने सीबीएसई इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्रों को दी शुभकामनाएं, बोले- आप सफलता के पथ पर अग्रसर रहें
देहरादून, 13 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को और मेहनत कर सफलता हासिल करने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। आप इसी प्रकार परिश्रम और लगन के साथ सफलता के पथ पर अग्रसर रहें। अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी पुनः मेहनत कर सफलता को अर्जित कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।