मिशन दिव्यास्त्र के सफल परीक्षण पर मुख्यमंत्री ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को दी बधाई

मिशन दिव्यास्त्र के सफल परीक्षण पर मुख्यमंत्री ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
मिशन दिव्यास्त्र के सफल परीक्षण पर मुख्यमंत्री ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को दी बधाई


देहरादून, 11 मार्च (हि.स.)। मिशन दिव्यास्त्र के सफल परीक्षण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीआरडीओ के समस्त वैज्ञानिकों सहित समस्त देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रत्येक देशवासी गौरवान्वित हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मोदी की गारंटी सशक्त व आत्मनिर्भर भारत की गारंटी है।

दरअसल, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ अग्नि-पांच मिसाइल की पहली उड़ान का परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story