मुख्यमंत्री धामी ने माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की

मुख्यमंत्री धामी ने माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री धामी ने माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की


नई टिहरी, 31 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को लम्बगांव पहुंचकर लोगों से टिहरी लोकसभा से उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि सांसद रहते हुए राज्य लक्ष्मी शाह ने विकास के कई कामों को अंजाम दिया है। केंद्रीय योजनाओं को क्षेत्र तक पहुंचाने में माला राज्य लक्ष्मी शाह की भूमिका अहम रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोविड काल में अस्पतालों तक दवा और वैक्सीन पहुंचाने में सांसद शाह की भूमिका अहम रही। संसदीय क्षेत्र बड़ा होने के कारण भले ही वह लगातार सबसे न मिल पाई हों, लेकिन केंद्र की योजनाओं को टिहरी संसदीय क्षेत्र में तेजी से उन्होंने पहुंचाया है। विकास के मामले में टिहरी संसदीय क्षेत्र कहीं भी पीछे नहीं है। इसलिए केंद्र में एक सशक्त सरकार के लिए माला राज्य लक्ष्मी शाह को रिकार्ड मतों से जिताने का काम करें।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story