राज्यपाल गुरमीत सिंह के तीन वर्ष पूरे, राजभवन में अखंड पाठ आयोजित
देहरादून, 15 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के राज्यपाल पद पर तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को राजभवन में अखंड पाठ आयोजित किया गया। इसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य लोगों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को तीन वर्ष पूर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख मत्था टेककर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, डीजीपी अभिनव कुमार, राज्यपाल सचिव रविनाथ रामन, आईजी पुलिस विम्मी सचदेवा रामन, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया सहित कई लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।