मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण, राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की
देहरादून, 6 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। इसके उपरांत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दाैरान मुख्यमंत्री धामी ने आपदा से क्षतिग्रस्त हुए मार्गों एवं पुलों को ठीक करने के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग को पूर्व की भांति संचालित करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।