मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया स्वीप मेला का शुभांरभ, बोले- लोस चुनाव में हो सबकी भागीदारी
- राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से हुई वार्ता, मतदान करने की दिलाई शपथ
- मतदान प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और व्यवस्थित बनाने पर होगा अमल
देहरादून, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवी आरसी पुरुषोतम ने पौड़ी के प्रेक्षागृह में मतदाता जागरूकता मेला (स्वीप मेला) का शुभारंभ किया। साथ ही सभी अधिकारियों व जनमानस को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में वार्ता हुई। पौड़ी जनपद में लोकसभा चुनाव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों व मतदान प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और व्यवस्थित बनाने के लिए उस पर अमल किया जाएगा। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान आदि थे।
मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को ससमय पूरा करने के निर्देश-
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की टीम ने मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था जांची और संबंधित नोडल से तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।