मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने परखी लोस चुनाव की तैयारियां, हर गतिविधियों पर नजर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने परखी लोस चुनाव की तैयारियां, हर गतिविधियों पर नजर
WhatsApp Channel Join Now
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने परखी लोस चुनाव की तैयारियां, हर गतिविधियों पर नजर


- स्टेट नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

- कंट्रोल रूम को तत्काल एक्टिव कर ड्राई रन शुरू करने की हिदायत

देहरादून, 02 मार्च (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने शनिवार को सचिवालय में लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न विभागों के स्टेट नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियां परखी। सभी नोडल अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला और स्टेट कंट्रोल रूम को तत्काल एक्टिव करते हुए ड्राई रन शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग व पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि प्रवर्तन कार्रवाई के लिए इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) पर नियमित रिपोर्ट अपलोड कर दी जाए। साथ ही आबकारी विभाग को जिला स्तर पर लिकर मॉनिटरिंग टीम एलएमटी का गठन कर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।

मतदान कार्मिकों के शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर मांगी कार्ययोजना

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी स्टेट नोडल अधिकारियों से कहा है कि समस्त विभागों के मतदान कार्मिकों का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित की जाए। वहीं नोडल अफसर परिवहन विभाग से चुनाव ड्यूटी में तैनात वाहन चालकों के शत-प्रतिशत मतदान को लेकर विस्तृत कार्ययोजना मांगी।

फर्स्ट एड किट व एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश-

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी को प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्ट एड किट समय से तैयार करने के साथ आपातकाल परिस्थितियों के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल, प्रताप शाह, सहायक निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story