जल जीवन मिशन के कार्यों की परखी प्रगति, डीएम ने जून तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

जल जीवन मिशन के कार्यों की परखी प्रगति, डीएम ने जून तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
जल जीवन मिशन के कार्यों की परखी प्रगति, डीएम ने जून तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश


देहरादून, 03 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में शुकवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स-समय कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यों की प्रगति आईएमआईएस पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि फेस-1 के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं जबकि फेस-2 के 93 कार्य गतिमान हैं। जिलाधिकारी ने फेस-2 के कार्योें की धीमी प्रगति का कारण पूछा तो बताया गया कि कई स्थानों पर वन विभाग का क्षेत्र होने तथा भूमि संबंधी कारणों से योजना के क्रियान्वयन में विलंब हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से समन्वय करते हुए लंबित कार्यों को जून माह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

पानी की गुणवत्ता की शिकायतों पर हो त्वरित कार्रवाई

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 15 जून तक पानी की गुणवत्ता कार्य पूर्ण कर ली जाए। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पानी की गुणवत्ता की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही मनरेगा के अंतर्गत प्रस्तावित स़्त्रोत संवर्धन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

देहरादून में बनेंगे 175 मॉडल वॉश विजेल

जनपद में 175 मॉडल वॉश विलेज बनाए जाने हैं। जिलाधिकारी ने उक्त योजना पर भी प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीरज कुमार शर्मा, मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नमित रमोला, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, पर्यावरणविद विनोद जुगलान आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story