चार्टन लॉज क्षेत्र में दिखा सांप, किंग कोबरा समझकर मची हलचल
नैनीताल, 16 अगस्त (हि.स.)। मैदानी क्षेत्रों के मुकाबले पर्वतीय क्षेत्रों में सांपाें की उपस्थिति कम हाेती है, इसलिये जब यहां सांप नजर आते हैं तो यह लाेगाें के लिए काैतूहल का विषय बन जाता है। गुरुवार को नगर के मल्लीताल चार्टन लॉज क्षेत्र में एक सांप दिखाई देने से भय का माहौल बन गया और सांप को देखने के लिये भीड़ जुट गयी।
लोगों ने सांप काे किंग कोबरा समझते हुए वन विभाग से इसे पकड़ने की मांग की, क्याेंकि उन्हें इसकी उपस्थिति से खतरे का अंदेशा हुआ। सांप कुछ देर तक बाहर दिखायी देने के बाद दीवार में छिप गया।
हालांकि, नगर के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने इसे धामन प्रजाति का सांप बताया, जिससे लाेगाें का डर कुछ हद तक कम हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।