चारधाम यात्रा से पहले घोड़े-खच्चरों की मजदूरी बढ़ी, पंजीकरण शुल्क घटा

WhatsApp Channel Join Now
चारधाम यात्रा से पहले घोड़े-खच्चरों की मजदूरी बढ़ी, पंजीकरण शुल्क घटा


देहरादून, 13 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। यात्रा से पूर्व जिला पंचायत उत्तरकाशी ने घोड़े-खच्चरों की मजदूरी में वृद्धि की है। अब यात्रियों को घोड़ा-खच्चर सेवाओं के लिए 3,500 रुपये मजदूरी देनी होगी, जबकि पहले यह राशि 2,500 रुपये थी।

जिला पंचायत प्रशासक दीपक विजल्वाण ने बताया कि मजदूरी के साथ-साथ पंजीकरण शुल्क में भी कटौती की गई है। पहले घोड़ा-खच्चर मालिकों से 250 रुपये लिए जाते थे, जिसे घटाकर अब 100 रुपये कर दिया गया है। उन्हाेंने बताया कि विश्वप्रसिद्ध यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए जिला पंचायत पूरी तरह से तैयार है और यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार सहित अन्य लोगों ने जिला पंचायत के इस फैसले का स्वागत किया है।

------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story