चारधाम यात्रा शुरू होते ही खुलने लगी पोल, सरकार निकाले समाधान : करन माहरा
देहरादून, 11 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बड़ी-बड़ी बात करने वाली भाजपा सरकार की पोल यात्रा शुरू होने के पहले दिन ही खुल गई है। उन्होंने केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों की हड़ताल पर राज्य सरकार से शीघ्र इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने कहा कि केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों और व्यापारी वर्ग की ओर से की जा रही हड़ताल से न केवल वहां पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को कठिनाई हो रही है बल्कि सरकार की यात्रा व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई है। देश के कोने-कोने से आने वाले तीर्थ यात्रियों को हो रही परेशानियों से राज्य के तीर्थाटन पर भी असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यही हाल गंगोत्री यमुनोत्री की तीर्थ यात्राओं का भी है वहां पर भी अव्यवस्था का आलम है। यात्रा के मुख्य पड़ावों पर समय रहते पार्किंग की व्यवस्था न होने और जगह-जगह जाम की स्थिति होने से तीर्थ यात्री परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा की तैयारियों को लेकर बड़ी-बड़ी बात करने वाली भाजपा सरकार की पोल यात्रा शुरू होने के पहले दिन ही खुल गई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मांग की है कि चारधाम यात्रा व्यवस्था सुधारी जाए और केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित व व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।