चारधाम यात्रा : त्रुटिरहित होगी सुरक्षा व्यवस्था, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
- पुलिसकर्मियों के रहने-खाने की व्यवस्था के लिए नियुक्त होंगे वेल्फेयर ऑफिसर
देहरादून, 06 मई (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न कराने एवं वनाग्नि की रोकथाम के लिए समस्त परिक्षेत्र व जनपद प्रभारियों के साथ सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर आवश्यक निर्देश दिए।
चारों धाम श्रीकेदारनाथ, श्रीबद्रीनाथ, यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के दौरान त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस, होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों के रहने-खाने की व्यवस्था के लिए जनपद प्रभारी एक वेल्फेयर ऑफिसर नियुक्त करें। सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट व फेक न्यूज की नियमित मॉनिटरिंग कराते हुए भ्रामक पोस्टों के तत्काल खंडन की कार्यवाही की जाए। ड्यूटी में तैनात पुलिस बल का टर्नआउट, अनुशासन और मनोबल उच्चकोटि का हो, सभी जनपद प्रभारी यह सुनिश्चित कर लें।
वनाग्नि की घटनाओं पर कार्यवाही के लिए कम से कम हो रिस्पांस समय
डीजीपी ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए। वनाग्नि की घटनाओं पर कार्यवाही के लिए रिस्पांस समय कम से कम हो और वनाग्नि की घटनाओं में शामिल लोगों पर कठोरतम कार्यवाही की जाए।
जहां बार-बार वनाग्नि की घटनाएं हो रही हैं, उन्हें चिन्हित कर बताएं
उन्होंने कहा कि ऐसी फॉरेस्ट रेंज जहां बार-बार वनाग्नि की घटनाएं हो रही हैं, उन्हें चिन्हित कर पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा राजीव स्वरूप, पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।