नए कीर्तिमान स्थापित कर रही चारधाम यात्रा, विश्व फलक पर अतिथि देवो भव: का दे रही संदेश
देहरादून, 11 अगस्त (हि.स.)। देवों का घर कहे जाने वाले देवभूमि उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। धर्म, संस्कृति, आस्था से लबरेज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यकुशलता से चारधाम यात्रा के जरिए उत्तराखंड की पहचान बढ़ी है। अब तक 32 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम दर्शन किए हैं।
उत्तराखंड विश्व फलक पर देवभूमि के नाम से विख्यात है। देश-दुनिया के श्रद्धालुओं की चारधाम यात्रा के प्रति आस्था जुड़ी हुई है। वहीं उत्तराखंड सरकार अतिथि देवो भव: की भाव से आस्था के सम्मान के साथ सुरक्षित चारधाम यात्रा करा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रदेश में संचालित चारधाम यात्रा पिछले तीन वर्षों से निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। राज्य सरकार बेहतर व्यवस्थाओं एवं अभूतपूर्व विकास कार्यों के माध्यम से चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक कुल 3247979 श्रद्धालु शीश नवा चुके हैं। बदरीनाथ धाम में 898102 श्रद्धालु, हेमकुंड साहिब दरबार में 144800, केदारनाथ धाम में 1091316, गंगोत्री में 595428, गौमुख में 6309, यमुनोत्री धाम में अब तक 512024 कुल 3247979 तीर्थयात्रियों ने हाजिरी लगाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।