चारधाम यात्रा : मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

चारधाम यात्रा : मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
WhatsApp Channel Join Now
चारधाम यात्रा : मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार


देहरादून, 10 मई (हि.स.)। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधार यात्रा का आगाज होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को बधाई दी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में श्री केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य सफलतापूर्वक गतिमान है। इसके फलस्वरूप दिव्य-भव्य केदारनाथ धाम के दर्शन करने रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु देवभूमि आ रहे हैं, जिससे प्रदेशवासियों के लिए रोजगार की नई संभावनाएं भी सृजित हो रही हैं। उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के विशेष लगाव एवं समर्पण के लिए समस्त राज्यवासियों की ओर से आभार।''

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा के शुभारंभ की बहुत-बहुत बधाई। बाबा केदारनाथ धाम समेत चारों धामों की यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा है, जिससे उनकी आस्था और भक्ति को नई स्फूर्ति मिलती है। इस यात्रा पर निकले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। जय बाबा भोलेनाथ।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story