मुख्य सेवक के रूप में केदारनाथ गए मुख्यमंत्री धामी : मनवीर चौहान

मुख्य सेवक के रूप में केदारनाथ गए मुख्यमंत्री धामी : मनवीर चौहान
WhatsApp Channel Join Now
मुख्य सेवक के रूप में केदारनाथ गए मुख्यमंत्री धामी : मनवीर चौहान


देहरादून, 10 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहां बतौर मुख्य सेवक गए हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। कांग्रेस ने 70 सालों में तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं किया और वह प्रदेश के मुखिया की ओर से कपाट खुलने के अवसर पर उपस्थिति को पचा नहीं पा रही है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पहले 15 दिन वीवीआईपी दर्शन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आमजन से मिलनसार स्वभाव को कांग्रेस वीआईपी कल्चर से जोड़ रही है जो कि हास्यास्पद है। मुख्य सेवक की उपस्थिति से जो भी कर्मचारी-अधिकारी चारधाम ड्यूटी पर हैं उनमें उमंग और उत्साह बनेगा।

उन्होंने कहा कि चारधाम प्रदेश की अर्थिकी की रीढ़ है। देश-विदेश के श्रद्धालु चारधाम आते हैं और श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ व प्रदेश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। जबसे चारधाम की ऑल वेदर रोड बनी है, भगवान बदरी-केदार की नगरी नया रूप ले रही है और यहां श्रद्धालुओं का आंकड़ा हर साल नए रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में प्रदेश की संवरती विरासत और आर्थिक तरक्की को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है।

मनवीर चौहान ने कहा कि भाजपा ने ही धामो में सुगम और सुलभ दर्शन के लिए शुरुआती 15 दिन वीवीआईपी-वीआईपी दर्शनों से परहेज को सभी राज्यों को पत्र लिखा। इसके पीछे सकारात्मक संदेश था। हालांकि पूर्व में कांग्रेस सरकारों में वीआईपी संस्कृति का बोलबाला रहा। भाजपा काल में धामों में बुनियादी सुविधाओं से लेकर कनेक्टविटी और चाक चौबंद व्यवस्था की गयी। आज पूरा क्षेत्र पर्यटन गतिविधियों से आच्छादित है और रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। केदारनाथ आज विश्व पटल पर है और यही स्थिति राज्य के अन्य तीर्थस्थलों की है।

मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस विकास के हर मुद्दे पर राजनीति करती आयी है और उसे विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story