चारधाम यात्रा : ट्रांजिट कैंप और आईएसबीटी परिसर का नगर आयुक्त और एसडीएम ने किया निरीक्षण
ऋषिकेश 27 अप्रैल (हि.स.)। चारधाम यात्रा 2024 के दृष्टिगत नगर आयुक्त नगर निगम, ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी और उपजिलाधिकारी, ऋषिकेश कुमकुम जोशी ने संयुक्त रूप से ट्रांजिट कैंप और आईएसबीटी परिसर का निरीक्षण किया।
दोनों अधिकारियों ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान शौचालय, पार्किंग, पेयजल, अतिक्रमण, रेन बसेरा आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संचालित शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही आईएसबीटी स्थित रैन बसेरा की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की निर्देश दिए गए। आईएसबीटी और ट्रांजिट कैंप में चार धाम यात्रियों की सुविधा के लिए नगर निगम ऋषिकेश की ओर से मोबाइल टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराने और नगर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान चार धाम यात्रा मार्ग में अवैध अतिक्रमण को चिह्नित करने और हटाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान तरुण लखेड़ा अवर अभियंता, अभिषेक मल्होत्रा सफाई निरीक्षक, शोभाराम जोशी लेखपाल आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।