उत्तराखंड मौसम का बदला मिजाज, बारिश के साथ बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड मौसम का बदला मिजाज, बारिश के साथ बर्फबारी के आसार
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड मौसम का बदला मिजाज, बारिश के साथ बर्फबारी के आसार


देहरादून, 17 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में शनिवार को एक बार फिर मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने 18 फरवरी की शाम से सात जिलों में बारिश के आसार बताए हैं। 19-20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना है जबकि, हर्षिल-औली समेत 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा। जबकि, रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही 19 और 20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं। इन दो दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story