मकर संक्रांति को बंद होंगे चंडिका मंदिर के कपाट

मकर संक्रांति को बंद होंगे चंडिका मंदिर के कपाट
WhatsApp Channel Join Now
मकर संक्रांति को बंद होंगे चंडिका मंदिर के कपाट


गोपेश्वर, 10 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के सिमली स्थित राजराजेश्वरी मां चंडिका देवी मंदिर के कपाट आगामी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व पर 15 दिनों के लिए पूजा विधान के साथ बंद कर दिए जायेंगे।

राजराजेश्वरी मां चंडिका देवी मंदिर समिति सिमली की बुधवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पौराणिक परम्परा के अनुसार मकर संक्रांति को चंडिका मंदिर के कपाट 15 दिनों के लिए बंद होंगे।

मंदिर के पुजारी कृष्णा गैरोला, प्रदीप गैरोला ने बताया कि मकर संक्रांति को चंडिका मंदिर सिमली में प्रातः कालीन अभिषेक पूजा अर्चना करने के पश्चात दोपहर में खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण करने के पश्चात अपराह्न तीन बजे को चंडिका मंदिर के कपाट 15 दिनों के लिए बंद हो जायेंगे। कपाट बंद के पश्चात मंदिर में किसी तरह की पूजा अर्चना धार्मिक अनुष्ठान नहीं किये जायेगें।

बैठक में मंदिर समिति सिमली के अध्यक्ष हेमन्त टकोला, इन्द्र सिंह नेगी, दयाल सिंह, बलबीर सिंह, मलक सिंह, मनोज पुंडिर, हर्षवर्धन लडोला आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story