चंडी घाट पुल का निर्माण कांवड़ मेले से पहले हो : अपर सचिव

चंडी घाट पुल का निर्माण कांवड़ मेले से पहले हो : अपर सचिव
WhatsApp Channel Join Now
चंडी घाट पुल का निर्माण कांवड़ मेले से पहले हो : अपर सचिव


हरिद्वार, 06 मई (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग के अपर सचिव विनीत कुमार ने आज हरिद्वार रिंग रोड और चण्डी घाट पुल निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचएआई के अभियंताओं को निर्देश दिये कि कार्य में और तेजी लाते हुए कावड़ यात्रा से पहले चंडीघाट पुल निर्माण करना सुनिश्चित करें ताकि पुल का उपयोग कावड़ यात्रा में भी किया जा सके। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न हो।

विनीत कुमार ने निर्माणाधीन हरिद्वार बाइपास रोड निरीक्षण के दौरान कहा कि कार्यों को गति देकर निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाये, निर्माण कार्य निर्धारित डिजाइन, मानकों औरगुणवत्ता के अनुरूप पूरा किया जाये। उन्होंने दिल्ली-देहरादून एनएच प्रोजेक्ट के अन्तर्गत हरिद्वार लाइन (हरिद्वार स्पर) के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये।

इस दौरान अधीक्षण अभियता लोनिवि सुरेश तोमर, अधिशासी अभियंता एमए खान, अधिशासी अभियंता एनएच दीपक गुप्ता, पीडी एनएचएआई पीएस गुसाईं सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story