मेंटेनेंस के चलते चार दिन बंद रहेगा चंडी देवी रोपवे

WhatsApp Channel Join Now
मेंटेनेंस के चलते चार दिन बंद रहेगा चंडी देवी रोपवे


मेंटेनेंस के चलते चार दिन बंद रहेगा चंडी देवी रोपवे


हरिद्वार, 15 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु सोमवार से अगले 4 दिन तक चंडी देवी उड़न खटोला (रोप वे) की यात्रा नहीं कर सकेंगे। उन्हें चंडी पर्वत पर स्थित मां चंडी देवी के मंदिर में पैदल ही जाना पड़ेगा। चंडी देवी रोपवे चार दिन तक मेंटेनेंस के लिए बंद रहेगा।

रोप वे का संचालन करने वाली कंपनी उषा ब्रेको लिमिटेड के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि अर्धवार्षिक मेंटेनेंस और मरम्मत के लिए 15 जुलाई से 18 जुलाई तक चंडी देवी रोपवे को बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कंपनी हर 6 माह के बाद मेंटेनेंस और मरम्मत का कार्य करती है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story