बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदीप और आस्था रहे चैंपियन

WhatsApp Channel Join Now
बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदीप और आस्था रहे चैंपियन


नैनीताल, 16 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के तत्वावधान में शुक्रवार को डीएसए मैदान के स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट में छात्र-छात्राओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर के छात्र प्रदीप और महिला वर्ग में बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आस्था चैंपियन रहीं।

मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत एवं विशिष्टि अतिथि अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। पुरुष वर्ग में हर्ष वर्धन एवं महिला वर्ग में सुपर्णा दत्ता ने दूसरा स्थान हासिल किया। बताया गया कि प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. विजय कुमार, खेल विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, मनोज बिष्ट, अपूर्व बिष्ट, अनीता रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story