चम्पावत: मुख्यमंत्री घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन काे समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now
चम्पावत: मुख्यमंत्री घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन काे समीक्षा बैठक


चंपावत, 6 दिसंबर (हि.स.)। चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं के त्वरित, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला सभागार में हुई।

अपर जिलाधिकारी ने विभागवार सभी घोषणाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग और कार्यदायी संस्थाएँ आपस में समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरे करें। उन्होंने जोर दिया कि जनहित से जुड़ी किसी भी घोषणा में देरी स्वीकार्य नहीं होगी और अधिकारियों को अपनी जवाबदेही समझते हुए त्वरित कार्रवाई करनी होगी।

अपर जिलाधिकारी ने विशेष रूप से उन घोषणाओं पर ध्यान देने को कहा जिनके लिए बजट स्वीकृत हो चुका है, ताकि उनके कार्य तुरंत शुरू किए जा सकें। जिन कार्यों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) आवश्यक है, उन्हें समयबद्ध तरीके से तैयार कर शीघ्र शासन को भेजा जाए। यदि किसी घोषणा को विलोपित करने की आवश्यकता हो, तो संबंधित विभाग सभी औपचारिकताएँ पूरी कर विलोपन सुनिश्चित करें।

अधिकारियों को घोषणाओं की निरंतर निगरानी करने और प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने सड़क, पेयजल और आधारभूत संरचना से जुड़े विभागों को विशेष रूप से त्वरित गति से कार्य पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वन भूमि हस्तांतरण की आवश्यकता वाले कार्यों के संबंध में, उन्होंने संबंधित विभागों को वन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव तैयार करने और उन्हें शीघ्र शासन एवं नोडल अधिकारियों को भेजने को कहा, ताकि विकास कार्य बाधित न हों।

1बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी, एसडीओ वन सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भरत त्रिपाठी, ईई लोनिवि एम.सी. पलड़िया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

Share this story