चमोली पुलिस ने तेज किया सत्यापन अभियान
गोपेश्वर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली पुलिस ने जिले भर में सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। जिले में संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर लगातार नजर रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान उन बाहरी व्यक्तियों की पहचान के लिए है, जो चमोली में किसी न किसी कारण से निवास कर रहे हैं। पुलिस की ओर से इस अभियान के तहत पहचान पत्रों, पते की पुष्टि, और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
शनिवार को थाना थराली पुलिस ने समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसका उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना और क्षेत्र में सुरक्षा की भावना बढ़ाना है। पुलिस की जनता से भी अपील है कि सत्यापन प्रक्रिया को पूर्ण करने में अपना सहयोग दें। बिना पुलिस सत्यापन के किसी बाहरी व्यक्ति को किरायेदार और अन्य काम पर न रखें।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।