चमोली में तिरंगा रैली निकाल कर छात्रों ने दिया देशभक्ति का संदेश
गोपेश्वर, 14 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले में बुधवार को विभिन्न क्षेत्राें में छात्रों ने तिरंगा रैली निकाल कर देश भक्ति का संदेश दिया।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के छात्रों की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनीष डंगवाल ने को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डाॅ. डंगवाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर देशवासी के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना है। कार्यक्रम समारोहक डीएस नेगी के नेतृत्व में छात्रों की रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू हाेकर पुलिस लाइन, मुख्य बाजार होते हुए गोपीनाथ मंदिर तक पहुंची। रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों एवं गीतों के माध्यम से आमजन को तिरंगे के सम्मान के प्रति जागरूक किया।
रैली समापन के बाद एनएसएस, एनसीसी एवं रोवर्स रेंजर्स के स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर डॉ. जेएस नेगी, डॉ. भावना मेहरा, डॉ. पीएल शाह, डॉ. वंदना लोहनी, डॉ. संध्या गैरोला, डॉ. प्रेमलता, डॉ. रंजू बिष्ट, डॉ. सुनील भंडारी, डॉ. महेंद्र प्रसाद, डॉ. घनश्याम, डॉ. राजकुमार कश्यप, डॉ. चंद्रेश, डॉ. रविशंकर कुनियाल, डॉ. नाभेंद्र गुसाईं आदि उपस्थित रहे।
इधर देवाल में सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर और वन विभाग की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें स्थानीय पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। तिरंगा इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र बिष्ट, संघ चालक गणेश मिश्रा, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र तिरवेदी, सतेश्वरी देवराडी, वन दरोगा, वासवानद चमोला, विजयपाल, दिगपाल, रमेश रावत, मनोहर सजवाण आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।