चमोली एसओजी ने किए अवैध चरस के साथ दो गिरफ्तार
गोपेश्वर, 2 जुलाई (हि.स.)। बदरीनाथ विधानसभा के उपचुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी पर नजर रखे है। चमोली एसओजी ने चैकिंग के दौरान लीसा बैंड वृद्धाश्रम के पास दो लोगों के पास से 851 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध थाना गोपेश्वर में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
सोमवार की देर सायं एसओजी की टीम ने एक सूचना के आधार पर गोपेश्वर के लीसा बैंड के पास 26 वर्षीय ग्वाड निवासी भूपेंद्र सिंह के पास से 425 ग्राम और 19 वर्षीय क्यार्की निवासी अंकुश भारती के पास से 426 ग्राम चरस बरामद किया है। दोनों को गिरफ्तार कर थाना गोपेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।