मोबाइल छीनने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने ली राहत की सांस

जोशीमठ, 17 सितंबर (हि.स.)। सिंहधार-नरसिंह मंदिर मार्ग पर शनिवार को मंदिर जाती हुई महिला से मोबाइल छीनकर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा।
थाना जोशीमठ के प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट के अनुसार मोबाइल छीनने वाला अभियुक्त पंचवटी होटल जोशीमठ में कार्यरत है,वह बूडना पट्टी जखोली का निवासी है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह विगत एक दो वर्षों से ड्रीम इलेवनऑन लाइन गेमखेल रहा है और अब तक उसमें दो लाख रुपये लगा चुका है। अभियुक्त ने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व मिली वेतन को भी ड्रीम इलेवन पर लगा चुका है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार अभियुक्त मकान सिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश कर जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।