शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
हरिद्वार, 24 सितंबर (हि.स.)। सड़क किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाना युवकों को महंगा पड़ा।। हरिद्वार पुलिस ने ऐसे 8 नशेड़ियों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की है।
एसएसपी के वाचक बिपिन पाठक ने बताया कि सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाकर कार्यवाई करते हुए 08 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाई की गई है। इन सभी को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है। जिन आरोपितों के चालान किये गए उनमें सुभान अहमद पुत्र मौ०इकलाख निवासी-कस्बा झबरेडा, वसीम पुत्र तसीम निवासी ग्राम पांवटी झबरेडा, प्रशान्त कुमार पुत्र अमरीश निवासी कस्बा झबरेडा , प्रवेश पुत्र सतेन्द्र निवासी ग्राम पांवटी झबरेडा, रवि कुमार पुत्र सतपाल निवासी ग्राम डेलना झबरेडा , सारिक पुत्र इद्दु निवासी कस्बा झबरेडा, रौकी पुत्र रोशनदास निवासी ग्राम डेलना झबरेडा तथा सुमित पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम डेलना झबरेड़ा, जिला हरिद्वार शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।