सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर 97 लोगों का काटा चालान, 24600 वसूला जुर्माना
देहरादून, 10 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम क्षेत्र में गुरुवार को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण, व्यापार व उपयोग करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान 97 व्यक्तियों का चालान काटते हुए 24 हजार 600 रुपये जुर्माना वसूला गया। जबकि एक दिन पहले बुधवार को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर सिल्वर सिटी का 50 हजार रुपये का चालान काटा गया था।
उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रांतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मे. इकॉन वाटरग्रेस वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस प्रालि द्वारा आवंटित वार्डों में 88 प्रतिशत रूट कवरेज करने की दशा में उनके मासिक बिल से 18 हजार 293 की कटौती की जाएगी। इसके अलावा मे. सनलाइट वेस्ट मैनेजमेंट प्रालि तथा मे. इकॉन वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रालि के वाहनों की कार्य से अनुपस्थित व कार्मिकों द्वारा वर्दी एवं आई कार्ड न पहनने पर क्रमशः 500 व 3150 रुपये जुर्माना लगाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।