बगैर सत्यापन किराएदार रखने पर पुलिस ने काटा चालान

बगैर सत्यापन किराएदार रखने पर पुलिस ने काटा चालान
WhatsApp Channel Join Now
बगैर सत्यापन किराएदार रखने पर पुलिस ने काटा चालान


लोहाघाट (चम्पावत), 26 जून (हि.स.)। लोहाघाट थाना पुलिस ने बगैर सत्यापन के किराएदार रखने पर प्रेमनगर पाटन के एक भवन स्वामी का 10 हजार रुपये का चालान किया है।

बुधवार को लोहाघाट के थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि प्रेमनगर पाटन में मोहन चन्द्र जोशी ने एक नेपाल मूल के दंपति को किराए में कमरा दिया था। नेपाली मूल के किराएदार ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। इसकी सूचना पुलिस थाने में आई।

उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर पता किया तो भवन स्वामी ने बगैर सत्यापन के किराएदार को रखा था। इस पर भवन स्वामी का 10 हजार रुपये का चालान किया गया।

थाना निरीक्षक ने बताया कि बगैर सत्यापन के किराएदारों को रखना गैरकानूनी है। बाहरी व्यक्ति अन्य क्षेत्रों में अपराध करके अपनी पहचान छुपाने के लिए किराए के मकान में रहते हैं। उनकी पहचान उजागर करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि नगर और आसपास के क्षेत्रों में बगैर सत्यापन के कई बाहरी व्यक्तियों को किराए पर रखा गया है। ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story