शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व पर प्रसाद के रूप में मिलेंगे चौलाई के लड्डू

शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व पर प्रसाद के रूप में मिलेंगे चौलाई के लड्डू
WhatsApp Channel Join Now
शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व पर प्रसाद के रूप में मिलेंगे चौलाई के लड्डू


गोपेश्वर, 07 मार्च (हि.स.)। महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में इस बार स्वयं सहायता समूहों की ओर से स्थानीय उत्पाद पर आधारित चौलाई के लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किये जायेंगे। जिसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से शिवालयों में स्टाॅल लगाकर प्रसाद भक्तों को बेचा जाएगा जिससे महिलाओं की आजीविका में वृद्धि होगी।

नंदानगर विकास खंड के ग्राम पंचायत मटई की बैरासकुंड महिला ग्राम संगठन की ओर से गांवों में चौलाई के लड्डू बनाये जा रहे है। संगठन की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, उमा देवी ने बताया कि इस वर्ष शिवरात्रि पर्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन आ रहा है। यह दिवस महिलाओं के लिए एक खास दिवस है और सरकार की ओर से भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस बार उनका संगठन बैरासकुंड महादेव मंदिर में स्टाॅल लगाकर बाहर से आने से भक्तों को शिवालय में चढ़ावे के लिए चौलाई के लड्डूओं का स्टाल लगा रहे है। ताकि भक्त यहां से चौलाई के लड्डू खरीद कर शिवालय में चढ़ाये और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर अपने घर ले जा सके। इससे स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही महिलाओं की आजीविका में भी सुधार होगा।

इस मौके पर संगठन की लक्ष्मी देवी, उमा देवी, देवेश्वरी देवी आदि मौैजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story